विधानसभा मेंहदावल के चौमुखी विकास हेतु विधायक अनिल त्रिपाठी ने सीएम योगी से की मुलाकात


संत कबीर नगर - जिले के विधानसभा मेहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी ने अपने विधानसभा के विभिन्न मुद्दों एवं विकास को लेकर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की । विधायक अनिल त्रिपाठी द्वारा विधानसभा मेहदावल क्षेत्र में सुलभ आवागमन के दृष्टिगत सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण की मांग की गई जो इस प्रकार है।राजेडीहा,बौरव्यास से हरैया मुसहरा होते हुये BMCT मार्ग तक कुल लम्बाई 19.50 किमी व बघौली बंजरिया से पिपरा बोरिंग मार्ग कुल लम्बाई 11 किमी,लोहरौली से जंगल दशहर मार्ग कुल लम्बाई 11.50 किमी व भीटियां से भगौसा जिसकी लम्बाई 10 किमी व पिपरा मनैतापुर से पवरिया करमहिया होते हुए घोसियारी तक कुल लम्बाई 10 किमी व करैली चौराहे से बेदौली, बढ़या ,रक्साकोल होते हुए बौरव्यास मार्ग जिसकी लम्बाई 10 किमी और विधानसभा मेंहदावल में युवाओं के खेल प्रोत्साहन हेतु स्टेडियम निर्माण एवं बेलौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण तथा बखिरा झील के तट पर वेटलैंड घोषित 17 ग्रामों के क्रय-विक्रय प्रतिबन्धित निजी स्वामित्य के भूमि को सरकार द्वारा अधिग्रहित मुवावजा एवं


मेंहदावल और सहजनवा विधानसभा में चोरमा रेगुलेटर का गेट वर्षाकाल में बन्द कर दिए जाने के कारण हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि को बाढ़ की त्रासदी से निजात दिलाने हेतु चोरमा रेगुलेटर के समीप पम्प हाउस लगाने तथा विकास खण्ड मेंहदावल के ग्राम-बेलौली में राप्ती नदी से आने वाली बाढ़ से गांव को बचाने हेतु गांव से सटे राप्ती तट पर 400 मी०लम्बाई में पक्का घाट निर्माण के लिए अवगत कराकर तत्काल प्रभाव में लाने पर चर्चा की गई । मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी के इस सराहनीय पहल की पूरे विधानसभा में चर्चा हो रही है तथा क्षेत्र के लोग विधायक अनिल त्रिपाठी की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने