ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं पंचायत सहायकों का हुआ प्रशिक्षिण


संत कबीर नगर जिले के विकास खण्ड खलीलाबाद एवं बेलहर कला के ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों एव पंचायत सहायको का दो दिवसीय राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना का प्रशिक्षण शिविर का उत्सव मैरिज हाल मे श्रीटान इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान मे सम्पन्न हुआ।


प्रशिक्षण शिविर मे श्रीटान इंडिया लिमिटेड के प्रशिक्षक तुषार श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायको एव सचिवों को पीएफएमएस से होने वाले भुगतान के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि पंचायतो द्वारा कार्ययोजना विकसित करते समय यह सुनिश्चिचित किया जायेगा कि, किसी एक कार्य को टुकड़ो मे विभाजित करके सम्मलित नही किया जाये तथा प्रत्येक कार्य वर्क आईडी की तकनीकी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने के उपरांत कार्य को प्रारम्भ किया जायेगा ।

तथा ई ग्राम स्वराज के साफ्टवेयर पर प्रोगेस रिपोर्टिंग मद मे अंकित किये जाने के बारे प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षक  ने ग्राम पंचायत मे कराये गये विकास कार्यो के पीएफएमएस की जानकारी दी तथा जीपीडीपी के सफल निष्पादन एव संयुक्त डिजिटल सिग्नेचर के बारे मे जागरूक किया।

 प्रशिक्षक ने पंचायत प्रोफ़ाइल, प्लानिंग माड्यूल, प्रोग्रेस रिपोटिंग, एकाउंटिंग माड्यूल, ई ग्राम स्वराज पर आनलाइन भुगतान करने हेतु तैयारी एव व्यवस्थाओं, चेकर मेकर प्रोफ़ाइल पंजीकरण, डी एस पी पंजीकरण के बारे मे जानकारी दी।


इस दौरान मुख्य रूप से एडीओ पंचायत बेलहरा कला सभाजीत यादव,सचिव पंकज सिंह, सुशील सिंह,देवेश गोस्वामी,सौरभ चौधरी, सरवन पासवान,अनिल चौधरी, राजेश कुशवाहा, ग्राम प्रधान श्याम जी यादव, उग्रसेन सिंह, लालचंद चौहान, सहित दर्जनों ग्राम प्रधान, सचिव एवं पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने