नाशिक- पूरे भारत में आज 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसके क्रम में नासिक स्थित एस्पालियर स्कूल में मशहूर उद्यमी अब्दुल्ला खान के देखरेख में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए संवैधानिक कार्यकर्ता श्री किरण मोहिते , स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर प्राजक्ता जोशी एवं प्रिंसिपल वैशाली दिया और शब्बा दिया ने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने के लिए एस्पालियर ने भारतीय संविधान पर केंद्रित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया है, जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच संवैधानिक मूल्यों की गहरी समझ को बढ़ावा देना था।
इसी क्रम में अब्दुल्ला खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हजारों सपूतों की कुर्बानियों के बाद हमें अपना हक और अधिकार मिला है ऐसे में देश की मजबूती और उन्नति के लिए हमें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपना शत-प्रतिशत योगदान देकर देश को और भी समृद्ध शाली बनाने का संकल्प लेना चाहिए। बताते चलें कि अब्दुल्ला खान एक बेहद निपुण उद्यमी है जो पूरे भारत में 30 से अधिक उत्पादों की विविध रेंज में सफल व्यवसाय संचालित करते हैं।
उनकी उपलब्धि उनकी कंपनी, रिलैक्सो डोम्सवियर एलएलपी में निहित है, जो 2260 व्यक्तियों को रोजगार देती है। श्री अब्दुल्लाह मुख्य रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि से एवं शिक्षा के विभिन्न स्तरों के साथ अपने नवोन्मेषी बिजनेस मॉडल के माध्यम से वंचित व्यक्तियों के लिए सफलतापुर रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। तथा रिलैक्सो कंपनी सालीना लगभग 100 मिलियन से अधिक कारोबार का दावा करती है ।