छपवा गांव में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा , सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को दी गई जानकारी


संत कबीर नगर (बेलहर कला)- जनपद संत कबीर नगर के  विकास खण्ड बेलहर कला अंतर्गत ग्राम पंचायत छपवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की टीम शुक्रवार को बेलहर कला ब्लाक के ग्राम पंचायत छपवा में पहुंची ।


जहां पर ब्लाक के कर्मचारियों ने चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पीएम आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि,उज्वला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं आयुष्मान भारत सहित अनेकों योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही चौपाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच कर उन्हें दवा भी वितरित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रभात पाठक, खंड विकास अधिकारी बेलहर कला, सचिव पंकज कुमार सिंह,एडीओ समाज कल्याण अवधेश कुमार, कृषि विभाग से उदय प्रताप पांडे,वित्त सलाह कार विकास दूबे एवं स्वास्थ्य विभाग से एनम तथा जेनम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने