न्यायिक अधिकारी ने ग्रामवासियों को दी कानून की जानकारी


संत कबीर नगर- 22 सितंबर 2023 मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी विकास गोस्वामी की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


जिले के आखिरी सीमा ग्राम पंचायत मौर तिघरा, विकास खण्ड हैंसर बाजार तहसील धनघटा में श्री जय नारायण इण्टर कॉलेज मौर में विधिक सेवा साक्षरता कार्यक्रम, सचिव/अपर जिला न्यायाधीश विकास गोस्वामी बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए तथा ग्राम वासियों को कानूनी जानकारी दी। उन्होंने बताया की प्रत्येक नागरिक को अपने कानूनी अधिकार एवं साक्षर होना जरूरी है। जिला प्राधिकरण में संचालित हो रहे प्री लिटिगेशन सिस्टम, एवं ADR तंत्र के बारे में जानकारी हुए बताया की यदि किसी परिवार में आपकी विवाद अथवा मतभेद है तो वो परिवार मध्यस्थता केंद्र में आकर आपने मामले को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करवा सकते हैं, इस प्रक्रिया में किसी भी पक्ष का कोई शुल्क नहीं लगता तथा होने वाले फैसले को न्यायालय की डिक्री के समान समझा जाता है। मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती गुड्डी देवी, समाज सेवी कन्हैया लाल,अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव, लालशरण सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन, प्राविधिक स्वयं सेवक त्रिलोकी, लल्लन, मुलायम समेत तमाम अन्य ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने