संतकबीरनगर- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संत कबीर नगर इकाई ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया है। संघ ने त्योहार के दो दिन पूर्व ही इस उत्सव को मनाने की तैयारी को पूरा कर लिया है। इस वर्ष का रक्षाबंधन उत्सव संघ ने बनियाबारी स्थित कृष्णा पैलेस में मनाने का निर्णय लिया है।कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संघ के कार्यकर्ता जिला प्रचारक राजीव नयन के मार्गदर्शन में पुरी तनमयता के साथ लगे हुए हैं । इस वर्ष स्वयंसेवकों ने अपने प्रत्येक मंडल तक सूचना करके लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है। जिसके निमित्त आम जनमानस को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचनेे के लिए जगह-जगह पर बसे ,तथा चार पहिया वाहनों की व्यवस्था कर उसके प्रमुख तय किये गये है। तथा जिनके पास मोटर साइकिल है उन्हें भी अपने-अपने खण्डो से टोली बना कर एक साथ ही निकलने का आग्रह किया गया है । इसके लिए उनके अलग से प्रमुख बनाये गये है।
कार्यक्रम का प्रारंभ दोपहर बाद 3:00 बजे से होना सुनिश्चित है व्यवस्था पक्ष की जिम्मेदारी समय माता नगर (खलीलाबाद नगर ) को दी गई है। जिसके प्रमुख नगर कार्यवाहक सौरभ जयसवाल को बनाया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मातृ शक्तियों का भी आह्वान किया गया है । जिनके कार्यक्रम स्थल तक पहुंचनेे के लिए 25 बसे,500 चार पहिया वाहन तथा 1000 मोटरसाइकिल की व्यवस्था स्वयंसेवकों ने अपनी सूचना तंत्र के माध्यम से तैयार किया है।
बस्ती विभाग के विभाग प्रचार प्रमुख नित्यानंद ने आम जनमानस का आह्वान करते हुए आग्रह किया है कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर अपने को गौरवांनित करते हुए राष्ट्र कार्य को गति प्रदान करें । उपरोक्त विषय की जानकारी जिला प्रचार प्रमुख दिग्विजय नाथ के द्वारा प्राप्त हुई ।