संत कबीर नगर/मेहदावल – बुधवार को मेहदावल विकास खंड में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एकदिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विकास खंड परिसर, विभिन्न कार्यालयों एवं भवनों की व्यापक सफाई की गई।
एडियो पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के दिशा-निर्देशन में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य जन स्वास्थ्य की सुरक्षा और संचारी रोगों की रोकथाम सुनिश्चित करना रहा। अभियान को प्रभावी बनाने हेतु दो न्याय पंचायतों के पंचायत कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई थी।
स्वच्छता अभियान के दौरान नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण, शौचालयों की स्वच्छता तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी गई।
इस अवसर पर एडियो पंचायत अभिनव रवि वत्स ने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वच्छता ही सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने आम जनता से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की ताकि बीमारियों से बचाव हो सके।