संत कबीर नगर - उप निरीक्षक लाल बिहारी निषाद बनाए गए बखिरा थाना के नए थानाध्यक्ष । कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा निरीक्षक तथा उप निरीक्षकों का समय-समय पर स्थानांतरण किया जाता है । जिसके क्रम में बखिरा थाने पर पहले से तैनात थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक श्याम मोहन का स्थानांतरण कर उन्हें महुली थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया तथा बेलहर कला थाने पर तैनात लाल बिहारी निषाद को वहां से स्थानांतरित कर उन्हें बखिरा थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया । जहां पर समय से पहुंचकर उन्होंने बखिरा थाने का पदभार ग्रहण किया। उप निरीक्षक लाल बिहारी निषाद जहां भी रहे वहां पर काफी तेज तर्रार पुलिस अफसरों में गिने जाते रहे हैं, पुलिस और पब्लिक के बीच में आपसी सामंजस बिठाने में माहिर भी है तथा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन भी कर चुके हैं । बखिरा थाने से उप निरीक्षक श्याम मोहन के स्थानांतरण से जहां लोगों में निराशा है तो वहीं नए थानाध्यक्ष उप निरीक्षक लाल बिहारी निषाद से लोगों को कुछ नई उम्मीदें भी है।