संत कबीर नगर (सांथा)- जिले के विकास खंड सांथा के नंदन नगर में स्थित पत्रकार विकास अग्रहरि के निवास स्थान पर विधि विधान के साथ गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ । शांतिकुंज हरिद्वार से आए गायत्री परिवार के परिजनों पर मुख्य यजमान पत्रकार विकास अग्रहरि एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा अग्रहरि ने अक्षत एवं पुष्प से उनका स्वागत किया तत्पश्चात गायत्री यज्ञ का शुभारंभ किया गया । गायत्री यज्ञ में सभी के सद्बुद्धि, लोक कल्याण और उज्जवल भविष्य हेतु गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां प्रदान की गई।
गायत्री यज्ञ के महत्व और आज के समय में गायत्री महामंत्र का जाप सभी के लिए कितना आवश्यक है इस विषय पर युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आचार्य राजमणि शर्मा ने विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि गायत्री जप से सद्बुद्धि आती है और जब व्यक्ति को सद्बुद्धि आती है तो वह सत्कर्म करता है और उसका भविष्य उज्ज्वल होता है। अपनी सुरीली आवाज से यज्ञ में आएं सभी श्रोताओं को विश्वजीत वर्मा ने मंत्र मुग्ध कर दिया तथा फूल देव मणि त्रिपाठी द्वारा विधि विधान के साथ कर्मकांड करवाया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से देवेंद्र प्रताप यादव,विकास शर्मा,कमलेश यादव,मोनू श्रीवास्तव,अभिषेक अग्रहरी,राम चंद्र मद्धेशिया,धर्मराज अग्रहरी,दिनेश चौरसिया, वासुदेव यादव,प्रेम नारायण राय,हीरालाल, बृजभूषण सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।