सोशल ऑडिट की तैयारीयों के संबंध में बेलहर कला ब्लॉक में हुआ बैठक


संत कबीर नगर - सोशल आडिट निदेशालय के अनुपालन में पूरे प्रदेश में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड बेलहर कला, बघौली एवं हैंसर में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन शुरू हो गया है । उक्त ब्लॉको के ग्राम पंचायतों सोशल आडिट टीम द्वारा आज से ही मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों का सत्यापन कर एक जुलाई को ग्राम पंचायतों में खुली बैठक करना है । जिसके क्रम में डीडीओ सुरेश चंद्र केसरवानी के निर्देशन में विकास खंड बेलहर कला सभागार कक्ष में खंड विकास अधिकारी बेलहर कला एवं प्रभारी एडियो पंचायत पंकज सिंह के अध्यक्षता में समस्त सचिवों, रोजगार सेवकों, ग्राम प्रधानों एवं सोशल ऑडिट टीम कोऑर्डिनेटरों तथा टीम सदस्यों के साथ बैठक की गई ।


बैठक में संबंधित को निर्देशित किया गया कि सोशल आडिट टीम को समय भीतर सभी अभिलेख मौके पर मुहैया कराया जाए, जिससे सोशल आडिट टीम को ग्राम पंचायतों में पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों का ऑडिट करने में कोई असुविधा न हो ।सोशल आडिट टीम को समय से अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए जाने पर संबंधित सचिव,टीए एवं रोजगार सेवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान मुख्य रूप से प्रभारी एंडिओ पंचायत पंकज सिंह, देवेश गोस्वामी, सुशील सिंह, सरवन पासवान, सौरभ चौधरी ,अनिल चौधरी, राजेश कुशवाहा , कोऑर्डिनेटर अमृतबाला, शालिनी त्रिपाठी,अश्वनी पांडे , आदित्य त्रिपाठी सहित सोशल आडिट टीम के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने