आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत, चार मासूम घायल !



संत कबीर नगर - जिले के दुधारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छाता में उस वक्त हाहाकार मच गया जब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा चार छोटे-छोटे मासूम बच्चे झुलस उठे । इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया तथा मृतक बच्ची एवं घायल मासूमों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लोग रोते-बिलखते बगीचे में पहुंचे तथा स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से घायल बच्चों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया । मिली जानकारी के अनुसार दुधारा थाना क्षेत्र के छाता गांव के बगीचे में छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियां आम बिन रहे थे तभी गड़गड़ाते बादलों के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई बच्चे कुछ समझ पाते कि काल बनकर टूटी आकाशी बिजली मासूम बच्चों को अपने चपेटे में ले लिया ।


जिससे एक बच्ची सना खातून (उम्र 16)  की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा चार छोटे-छोटे मासूम बच्चे घायल हो गए । जिसकी सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची दुधारा पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां भिजवाया जहां पर बच्चों की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने उन्हें जनपद बस्ती के कैली हॉस्पिटल रेफर कर दिया। तत्पश्चात दुधारा पुलिस ने मृतका बच्ची के शव का पंचनामा करवा कर पीएम हेतु मोर्चरी हाउस भेजकर आगे की कार्यवाही में जुड़ गई । इस दौरान एसडीम खलीलाबाद ,प्रभारी निरीक्षक दुधारा पंकज कुमार पांडे, कांस्टेबल अनुज कुमार, भूपेंद्र दुबे, मनीष बरनवाल सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने