संत कबीर नगर - केंद्र की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा भ्रष्टाचार की आंकठ में दम तोड़ती हुई नजर आ रही है । मनरेगा योजना में जहां फर्जी तरीके से मस्टर रोल जारी करवा कर धरातल पर बिना काम करवाए ही हाजिरी लगवा कर लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है। उल्लेखनीय कि जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड सांथा व सेमरियावां अंतर्गत दर्जनों ग्राम पंचायतों में अधिकारियों के मिली भगत के कारण धड़ल्ले से फर्जी मस्टर रोल चल रहा है । जबकि मनरेगा
योजना का उद्देश्य गांव के मजदूर परिवारों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराना है। बावजूद संबंधित अधिकारी/कर्मचारी न जाने किसके दबाव में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मूल भावना के विपरीत फर्जी मस्टररोल चलवा रहे हैं। जिससे वास्तविक मनरेगा श्रमिकों को जहां रोजगार के लाले पड़े हुए हैं तो वहीं घर बैठे ही ग्राम प्रधान के चहेतों के बैंक खातों में पैसे भेज कर वापस निकलवा लिया जाता है तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आपस में मिली भगत करके सरकारी पैसे से मलाई काटते हैं तो वहीं वास्तविक मनरेगा श्रमिक दाने-दाने को मोहताज हो रहा है ।