ग्राम प्रधान के सराहनीय कार्य से प्रभावित हुईं बीडियो श्वेता वर्मा !


संत कबीर नगर (बेलहर कला) - केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा जनपद में खूब फल फूल रहा है, जिसके क्रम में विकास खंड बेलहर कला अंतर्गत दर्जनों ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्य काफी जोरों पर है । ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यों का बीडियो श्वेता वर्मा द्वारा आए दिन स्वयं निरीक्षण किया जाता है । जिसके के क्रम में आज खंड विकास अधिकारी बेलहर कला श्वेता वर्मा ग्राम पंचायत कर्मा खुर्द के राजस्व गांव कम्हरिया में पहुंच गई ।


जहां पर मनरेगा योजना के तहत पोखरे का जीर्णोधार करवाया जा रहा है जिसमें 130 मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे, मस्टर रोल के अनुसार उस परियोजना पर 130 मजदूरों को काम करता देख बीडियो गदगद हो गई । तथा ग्राम प्रधान को ग्राम पंचायत के विकास के प्रति समर्पित भाव से काम करता देख उनका हौसला अफजाई भी की । इस संबंध में जब ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कर्मा खुर्द को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के उद्देश्य से मैंने त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में प्रतिभाग किया था। गांव की जनता ने हम पर भरोसा जताते हुए ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का हमें अवसर दिया है।

अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में सरकार द्वारा जारी की गई सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर बिना किसी भेदभाव के समूचे ग्राम पंचायत का समुचित विकास करना ही मेरा उद्देश्य है । इस दौरान ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार यादव, रोजगार सेवक संदीप यादव, संतोष यादव, कंवल कुमार, रामबचन, प्रमोद कुमार, रामकिशोर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने