सन्त कबीर नगर- ग्रामीण अंचल मे रह रहे युवाओं मे खेल उत्कृष्टता लाने एवं परम्परा गत खेलो को बढ़ावा देने की शासन की प्राथमिकता मे प्रदेश के 20 जनपदो मे शामिल जनपद सन्त कबीर नगर ग्रामीण स्टेडियम / ओपन जिम से लाभान्वित होगा ।
युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने को लेकर शासन गम्भीर है । प्रदेश मे कुल 20 जनपद ऐसे है जहां पर युवा कल्याण विभाग के नाम कोई ग्रामीण स्टेडियम निर्मित नही है । जिसमे जनपद सन्त कबीर नगर भी है ।
उन्होने बताया कि प्रांतीय रक्षक दल / विकास दल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश के शासनादेश के अनुपालन मे जमीन की तलाश तहसील स्तर पर की जा रही है । जनपद के तीनो तहसील खलीलाबाद , मेहदावल व धनघटा मे जमीन तलाश की जा रही है ।
क्षेत्रफल के हिसाब से कम से कम 3 एकड़ समतल भूमि होना चाहिए जहां जमीन मिल जायेगी वहां स्टेडियम / ओपन जिम का निर्माण कार्य किया जायेगा । उन्होंने बताया कि स्टेडियम / जिम निर्माण का कुल
लागत 5 करोड़ है । स्टेडियम एवं जिम की अनेको व्यवस्थाये शामिल है जिसमे बैडमिंटन , टेबल टेनिस , रनिंग ट्रैक , शूटिंग रेंज , कुश्ती , कबड्डी, चेंज रूम आदि की सुविधा होगी ।