सन्त कबीर नगर - प्रखण्ड मेहदावल के ग्राम पंचायत नावध एवं नारायनपुर में विगत दिनों हुए दर्जनों परियोजनाओं का बगैर भौतिक सत्यापन किए सोशल आडिट के मामले को संज्ञानता मे लेते हुए जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी ने कहा कि परियोजनाओ का पुन: सत्यापन किया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के क्रम मे पीएम आवास { ग्रामीण } एवं मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यो के शत प्रतिशत क्रियान्वयन मे वित्तीय वर्ष 2022 - 2023 का सामाजिक अंकेक्षण हुआ । जिसमे टीम द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों के दर्जनों परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किये बिना ही खुली बैठक कर सोशल आडिट कर दिया गया था । जिससे न केवल सोशल आडिट की विश्वसनीयता प्रभावित होती देखी गई बल्कि शत - प्रतिशत क्रियान्वयन में परियोजनाओं की प्राथमिकता भी प्रभावित होती हुई दिखाई पड़ी ।