सोशल आडिट टीम द्वारा प्रत्येक परियोजनाओं का किया जा रहा भौतिक सत्यापन !


संत कबीर नगर (सांथा) - परियोजनाओ के शत - प्रतिशत क्रियान्वयन मे जहां अधिकारियो की जिम्मेदारी सुनिश्चित तौर पर होती है वही वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के रोकथाम के साथ दो दिनों तक भौतिक सत्यापन करके पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के सुनिश्चितार्थ खुली बैठक का आयोजन करना सोशल आडिट टीम की नैतिक जिम्मेवारी होती है । जिसके क्रम में कोऑर्डिनेटर अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा दायित्व निर्वहन करते हुए सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनेथू में समय से पहुंचकर वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत विकास कार्यों का क्रमवार स्थलीय/भौतिक सत्यापन किया गया । इस दौरान कोऑर्डिनेटर अश्विनी कुमार पांडे ने बताया कि सोशल ऑडिट की खुली बैठक के पहले दो दिनों तक ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यो का स्थलीय/भौतिक सत्यापन किया जा रहा है साथ ही साथ सोशल ऑडिट के मूल उद्देश्यों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है । जिससे ग्राम पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों एवं सोशल ऑडिट के बारे में जानकारी हो सके । इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अश्वनी कुमार पांडे, सोशल आडिट टीम के सदस्य एवं ग्राम वासी मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने