संत कबीर नगर (हैंसर बाजार)- ग्राम पंचायतों में आए दिन जहां भ्रष्टाचार की खबरें अखबारों में सुर्खियां बटोर रही है वहीं विकास खंड हैंसर बाजार के ग्राम पंचायत बैजनाथ पुर में कुछ अलग तरीके से ही भ्रष्टाचार की इबादत लिखी जा रही है ! इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आज बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान बैजनाथ पुर लक्ष्मी देवी ने डीएम महेंद्र सिंह तंवर को प्रार्थना पत्र देकर गांव के कोटेदार रणविजय सिंह व सचिव चंदन सिंह पर फर्जी हस्ताक्षर एवं दबंगई के बलबूते ग्राम प्रधान को बिना बताए ही ग्राम पंचायत के अनेकों परियोजनाओं पर काम करवाने का आरोप लगाया है । ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सचिव चंदन सिंह व गांव की कोटेदार रणविजय सिंह द्वारा हमें कुछ बताए बिना ही ग्राम पंचायत के दर्जनों परियोजनाओं पर काम कर लिया गया, जानकारी होने पर मेरे द्वारा जब उनसे पूछा गया तो उन लोगों ने हमें डांट फटकार दिया ।
सचिव चंदन सिंह व कोटेदार रणविजय सिंह द्वारा फर्जी तरीके से काम करवाए जाने की सूचना मेरे द्वारा खंड विकास अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी से भी की गई बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे सचिव चंदन सिंह व कोटेदार रणविजय सिंह का हौसला और भी बुलंद हो गया तथा पुनः तीन परियोजनाओं पर ये लोग ग्राम प्रधान को बिना कुछ बताए ही काम करवा लिए। जिसे आहत होकर ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने डीएम महेंद्र सिंह तंवर को प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त कार्यो में किए गए फर्जी हस्ताक्षर से संबंधित कार्यवाही करने तथा सचिव चंदन सिंह को ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की है ।