मनरेगा गाइडलाइन के उलंघन में हुआ सोशल ऑडिट


सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा )- विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत बाघनगर का विकास कार्य कुल 2 लाख 57 हजार 759 रूपये की व्यय राशि मे पंजीकृत 163 श्रमिको के सापेक्ष 45  मनरेगा मजदूरो के रोजगार के क्रम महज 731 मानव दिवस के सृजन मे सिमट कर रह गया । 

टीम बीआरपी बाल मुकुंद द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत की कुल आबादी 3063 है । वित्तीय वर्ष मे मनरेगा के तहत तहत 4 परियोजना पर काम किया गया है जिसमे पंचायत भवन , सामुदायिक शौचालय , 250 मीटर का 1 चकरोड व 50 मीटर का नाला खुदाई कार्य किया गया है । प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ मे लाभार्थिनी मीरा पत्नि संजय का आवास पूर्ण भुगतान मे अपूर्ण पाया गया । हालांकि लाभार्थिनी द्वारा दीपावली तक मोहलत लेकर पूर्ण करने की बात कही गई है ।

मनरेगा गाइड लाइन उल्लघंन के सवाल पर रोजगार सेवक अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि मनरेगा मजदूरो द्वारा डिमांड नही किया गया । 

काम का डिमांड केवल 28 श्रमिको द्वारा किया गया जिसमे कुछ लिखित और कुछ मौखिक रूप से काम का डिमांड किया गया ।

ऐसे मे यह सवाल उठना लाजिमी है कि ब्लाक स्तर से लेकर जिले स्तर तक विकास कार्य को लेकर किस प्रकार का समीक्षा बैठक किया जाता है ? सवाल यह भी उठता है कि गांव में विकास के दावे मे ग्राम प्रधान किस प्रकार के विकास की दावा करते है जब गांव के श्रमिको को वर्ष मे 100 दिन का रोजगार तक मुहैया नही करा सकते ? जिलाधिकारी के आदेश अवहेलना मे पर्यवेक्षक की गैर उपस्थिति की जहां उदासीनता बनी रही वही ग्राम प्रधान से लेकर तकनीकि सहायक , सचिव गुलाब चंद अनुपस्थित रहे ।

इस अवसर पर रोजगार सेवक अनिल कुमार , पंचायत सहायक टीम सदस्य मनौवर हुसैन , मायाराम , सरस्वती , सुग्रीव प्रसाद सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने