सांसद की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज-04 कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ



👉 *मा0 सांसद की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज-04 कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।*

👉 *मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से महिला शक्ति के कार्यक्रमों में मिली अभूतपूर्व सफलता-मा0 सांसद।*

👉 *मातृ शक्ति को महिला होने का र्गव दिलाना सरकार का संकल्प-मा0 विधायक धनघटा।*

👉 *महिलाओं एवं बेटियों में आत्म विश्वास को बढावा देना ही मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य-डीएम।*

👉 *पुलिस प्रशासन जनपद में महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति पूरी तरह से मुस्तैद-एसपी।*

संत कबीर नगर 14 अक्टूबर 2023(सू0वि0)। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम (फेज-04) का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से किया गया। इस अवसर पर जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित भव्य समारोह में उपस्थित मा0 सांसद प्रवीण निषाद, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, महिला खिलाड़ियों, महिला पुलिस बल की जवान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगो द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया।


मा0 मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ जी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम (फेज-04) का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश की मातृ शक्ति, नारी शक्ति सहित सभी महिलाओं एवं बेटियों को शुभकामनाएं एवं आशीवार्द दिया। अपने सम्बोधन में मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महिलाओं एवं बेटियों के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक योजनाओं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बेटियों द्वारा सराहनीय, भागीदारी करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों में घर की महिलाओं को वरीयता दी जा रही है। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ मिशन जैसे महिलाओं/बेटियों के सशक्तीकरण/सम्मान हेतु चालई गयी अनके कल्याणकारी योजनाओ की चर्चा भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मातृ शक्ति, नारी शक्ति हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का ग्रास  रूट लेवल पर अक्षरशः क्रियान्वयन हो रहा है अथवा नही इसकी शासन स्तर पर निरन्तर समीक्षा की जाती है। उन्होंने हाल ही में मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पारित किये गये नारी बन्दन अधिनियम को महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने नारी सशक्तीकरण, महिलाओं एवं बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा अपने-अपने स्तर पर योगदान एवं कार्य करने हेतु सभी का आहवान किया।  


जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 सांसद, मा0 विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जनपद की नारी शक्तियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने-अपने क्षेत्रों मे सराहनीय कार्य करने पर सम्मान प्राप्त करने वाली नारी शक्तियों में ए0आर0टी0ओ0 प्रियंम्बदा सिंह को लोगो को सुरक्षा के लिए प्रेरित करने एवं  हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के लिए, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपंाशी राठौर को ‘‘शक्ति दीदी’’ ट्रेनिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए, डा0 शशि सिंह को प्रतिदिन 10 से अधिक सीजर के उल्लेखनीय कार्य के लिए, डा0 नम्रता चौधरी को जनपद के 250 अति कुपोषित बच्चों का समुचित इलाज कर सुपोषित बनाने के लिए, सुश्री सुमन को एथेलेटिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए, पर्वतारोही सुश्री रजनी साव को क्लिमंजारों सहित एवरेस्ट के चोटी पर चढ़ाई करने के लिए, रजनी पाण्डेय को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए तथा शिक्षिका श्रीमती इन्दु यादव को शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठापूर्वक कार्य के लिए बुके देकर सम्मानित किया गया। 


मा0 सांसद प्रवीण निषाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से मिशन शक्ति के कार्यक्रमों के संचालन में जो कार्य करने की प्रेरणा मिली है वह निश्चित रूप से सराहनीय व अभूतपूर्व है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित जनपद प्रशासन के कार्य कुशलता एवं विकासपरक सोच की सराहना करते हुए जनपद के विकास हेतु हर स्तर पर साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया तथा कहा कि प्रशासन जिस विजन के साथ खलीलाबाद को सेफ सिटी बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है वह दिन दूर नही जब बड़े शहरों की भॉति हमारे शहर मे भी लिखा जाएगा ‘‘मुस्कुराइयें आप खलीलाबाद में है’’। 


मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान ने अपने सम्बोधन में उपस्थित महिला शक्तियों एवं सम्मानित बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जनपद को  गौरवान्वित करने वाली बहनों को सम्मानित करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। मा0 विधायक जी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बेटियों के सुरक्षा सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु अनेक कार्यक्रम विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित किये जा रहे जिसका प्रभाव जमीनी स्तर पर साफ दिख रहा है तथा बेटियां शिक्षा, स्वास्थ सहित हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। 


जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने मिशन शक्ति फेज-4 के शुभारम्भ अवसर पर जनपद की नारी शक्तियों, महिलाओं एवं बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद को सेफ सिटी बनाने की दिशा में समस्त सम्बंधित विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा खलीलाबाद को सेफ सिटी बनाने का संकल्प लिया गया है। इस संबंध में शहर में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा सहित किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद को सीसीटीवी व्यवस्था से आच्छादित किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मा0 सांसद प्रवीण निषाद जी ने अपने निधि से महत्वपूर्ण स्थानों/सड़कों/चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मा0 विधायक खलीलाबाद, मा0 विधायक मेंहदावल एवं मा0 विधायक धनधटा द्वारा  भी हर स्तर पर सहयोग की सहमति मिल गयी है।


पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन जनपद में महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा एवं सम्मान के  प्रति पूरे तरह से मुस्तैदी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु जनपद में सम्भावित हॉट स्पाट का चयन किया जा रहा है। कई स्थानों पर पिंक बूथ बनाकर महिला पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुसार महिला थाना के अलावा भी एक और थाना बेलहर कला में स्थापित है जहां पर महिलाएं किसी भी प्रकार की समस्या को निडरतापूर्वक रख सकती है। पुलिस अधीक्षक ने डीजीपी द्वारा कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में चलाये गये अभियान ‘‘आपरेशन कॉनविक्शन’’ की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान महिला के प्रति अपराधों के प्रति पूरी तरह से केन्द्रित है जिसमें समस्या का अबिलम्ब निराकरण कराते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सेफ सिटी मिशन महिलाओं एवं बेटियों के सुरक्षा, सम्मान एवं किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने में विभिन्न पहलूओं के रूप में जुड़ेगा।  

इस अवसर पर मा0 सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, सीएमएस डा0 भवनाथ पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुरेशचन्द्र केसरवानी, डीसी एलआरएलएम जीशान रिजवी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, प्राचार्य डायट डा0 आराधना गोस्वामी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं मातृ शक्ति आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने