संत कबीर नगर-महुली-बस्ती मार्ग पर महुली से 3 किलोमीटर पश्चिम स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार की रात दो काले रंग की अपाचे गाड़ी से पहुंचे बदमाशों ने पिस्टल के नोक पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों को लात घुसो से मारा पीटा। सूचना पर पहुंची महुली पुलिस लूट में शामिल बदमाशों के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के अलावा तीन और पुलिस टीम गठित कर दी है। लगभग 18 घंटा बीत जाने के बाद भी लुटेरों का पर्दाफाश करने में महुली पुलिस असफल है।
शनिवार की रात कुशहवा घोरहट स्थित पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी सर्वेश पुत्र रामकिशन ग्राम पलिया जनपद देवरिया ,रामचंद्र पुत्र संतु प्रसाद ग्राम तीरा थाना गोला जनपद गोरखपुर व अनिल गुप्ता पुत्र हरिराम ग्राम हरदी ,राकेश गुप्ता ग्राम हरपुर थाना महुली पेट्रोल पंप पर बने रूम में बिक्री के पैसों की गिनती कर मिलान कर चुके थे और आपस में बातचीत कर रहे थे। रूम के बाहर अनिल कुमार पुत्र सूर्यभान ग्राम पलिया जनपद देवरिया खड़े थे । तभी काले रंग की दो अपाची बाइक जिस पर चार लोग सवार थे । आकर पेट्रोल पंप पर रुके जिसमें एक ने सिर पर हेलमेट लगाया हुआ था तथा तीन लोगों ने चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ था। बाइक से उतरते ही चारों में से एक ने बाहर खड़े अनिल को सिल्वर कलर की पिस्तौल सटाकर स्ट्रांग रूम के बाहर बैठा दिया तथा फिल्मी स्टाइल में स्ट्रांग रूम में घुस गए काउंटर की चाबी की मांग करने लगे। काउंटर की चाबी सर्वेश के पास थी उसने धीरे से नीचे गिरा दिया। चाबी गिराते देख बदमाशों ने कर्मचारियों को लात और घुसो से मारने-पीटने लगे और चाबी उठाकर काउंटर खोलकर उसमें रखा 3 लाख 53 हजार लेकर बदमाश बस्ती की तरफ फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर ही रामचंद्र का मोबाइल भी छीन लिया। कर्मचारियों ने महुली थाने पर सूचना देना चाहा लेकिन थाने का मोबाइल नहीं उठा और दोबारा 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी उसके बाद महुली थाना प्रभारी समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गई । लेकिन तब तक बदमाश रुपया लेकर फरार हो चुके थे। कर्मचारियों ने बताया कि घटना के समय पब्लिक का कोई भी आदमी पेट्रोल पंप पर मौजूद नहीं था। घटना के समय पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा बंद रहने वह स्ट्रांग रूम खुला रहने का बदमाशों ने भरपूर लाभ उठाया। घटना की लिखित सूचना पेट्रोल पंप के मालिक बृजेंद्र पुत्र जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दे दी है। पुलिस ने धारा 392 के तहत घटना में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एसटीएफ के अलावा तीन अन्य टीम गठित कर लुटेरो पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। लगभग 18 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले को संज्ञानता में लेते हुए IG बस्ती ने लापरवाही वर्तने के आरोप में थाना प्रभारी महुली भगवान सिंह, हल्का प्रभारी (रात्रि गस्त) उपनिरीक्षक अमरेश कुमार गिरी , कांस्टेबल अवधेश पाल (रात्रि गस्त), कांस्टेबल दीपेश कुमार (BPO), एवं कांस्टेबल रजनीश कुमार मिश्र को सस्पेंड करते हुए घटना का सफल अनावरण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।