संत कबीर नगर- जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत सुम्हा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय दुबे के नेतृत्व में "मेरी माटी मेरा देश "अभियान के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । तत्पश्चात मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में अमृत कलश लेकर पूरे गांव में भ्रमण कर हर घर से एक मुट्ठी मिटटी एवं चुटकी भर चावल इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में एवं देशवासियों में अपनी मिट्टी एवं राष्ट्र के प्रति आदर एवं प्रेम की भावना पैदा करना है और इसी वजह से हर गांव की मिट्टी एवं हर घरों से अक्षत को इकट्ठा किया जा रहा है तथा हर ग्राम पंचायत के कलश को ब्लॉक मुख्यालय पर ले जाया जाएगा और वहां से जिला मुख्यालय और जिला मुख्यालय से प्रदेश की राजधानी लखनऊ भेजा जाएगा जहां पर पूरे प्रदेश के हर ग्राम पंचायतों की मिट्टी एवं चावल से भरे कलश को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिल्ली ले जाया जाएगा जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शहीद स्मारक बनाया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संध्या दुबे, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि विनय दुबे, खंड विकास अधिकारी बेलहर कला राजेश कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत सभाजीत यादव, सचिव सुशील कुमार सिंह, टीए हेमंत,राधेश्याम मौर्य, गुड्डू विश्वकर्मा, बलवंत, धर्मेंद्र, राजन शुक्ला, उदय राज यादव, महेंद्र दुबे एवं भाजपा कार्यकर्ताओं शहीद दर्जनों ग्राम वासी उपस्थित रहे।