विकास ने बनाया ग्राम पंचायत नचनी एवं नागपुर से दूरी !


सन्त कबीर नगर { मेहदावल } - विकास अपना रास्ता भूल गया या  कोई और बात हो गई । प्रखण्ड मेहदावल के हरपुर  , करमैनी , बढ़या जैसी ग्राम पंचायतो मे जहां विकास की नदिया बह रही है वही नगपुर , नचनी आदि जैसी ग्राम पंचायतो मे विकास के पद चिन्ह भी मिलने दुश्वार हो गये है । वित्तीय वर्ष 2022 - 2023 की हो रही पी एम आवास एवं मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यो के सोशल आडिट के मुताबिक 2150 की आबादी वाले ग्राम पंचायत नगपुर मे कुल व्यय राशि 3 लाख 38 हजार 670 सौ रुपये मे कुल पंजीकृत 192 श्रमिको के सापेक्ष सक्रिय 110 के बीच 1590 मानव दिवस सृजन के क्रम मे 1 चकरोड 3 वृक्षारोपण व 5 मेढ़बंधी का ही वर्क हो सका है । जिससे श्रमिको के वर्ष के 100 दिन के रोजगार तो प्रभावित हुए ही है ग्राम विकास की केन्द्र प्रदेश सरकार की विकास की कटिबद्धता भी प्रभावित होती नजर आ रही है । जो कही न कही प्रखण्ड के साथ विकास भवन के अधिकारियो की उदासीनता नजर आ रही है । वही अगर सहायक विकास अधिकारी { पंचायत } की माने तो खुले मे शौच मुक्त अभियान के तहत न सामुदायिक शौचालय है और न ही ग्रामवासियो की सुव्यवस्था मे पंचायत भवन ही है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने