सभी अभिलेखों को करायें उपलब्ध-जिला विकास अधिकारी
सन्त कबीर नगर { मेहदावल } - विकास खण्ड मेहदावल के ग्राम पंचायत हरपुर व घुरापाली मे सोशल आडिट टीम द्वारा किये जा रहे भौतिक सत्यापन का जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी ने औचक निरीक्षण किया । टीम को पत्रावली उपलब्ध न कराये जाने की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सेक्रेटरी व टी ए को सख्त निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के सभी परियोजनाओ का अभिलेख उपलब्ध कराते हुए सामाजिक अंकेक्षण को संपन्न कराये अन्यथा की दशा मे सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
सोशल आडिट टीम के भौतिक सत्यापन के दौरान जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर , ब्लाक कोआड्रिनेटर अश्वनी पाण्डेय व सोशल आडिट टीम के साथ जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत हरपुर व घुरापाली के पांच परियोजनाओ का भौतिक सत्यापन किया गया । जिसमे ग्राम पंचायत हरपुर मे दो इंटरलांकिग व एक खड़ंजा तथा घुरापाली मे दो इण्टरलांकिग का भौतिक सत्यापन किया गया ।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए विकास कार्यो के शत - प्रतिशत क्रियान्वयन के क्रम मे पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तहत सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन हो रहा है।
जिसके क्रम मे सोशल आडिट टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है । पूर्व सूचना के बावजूद सेक्रेटरी व टी ए न केवल अनुपस्थित रहे बल्कि पत्रावली भी उपलब्ध नही कराया गया । जिससे जिला विकास अधिकारी द्वारा पत्रावली के साथ सेक्रेटरी एवं टी ए को उपस्थित होने का सख्त निर्देश दिया गया ।दौरान सोशल आडिट टीम बीआरपी सत्यभामा , आदित्य तिवारी सहित टीम सदस्य बृजेशमणि , शम्भूनाथ , ओम प्रकाश , सुमन , कमलेश , महेश , रामदेव व माया देवी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।