नाशिक -रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी मुख्यालय नाशिक सहित देश के विभिन्न प्रान्तो मे स्थापित शाखाओ एवं कार्यालयो पर बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।
कम्पनी निदेशक अब्दुल्लाह खान ने कहा कि गौरवान्वित होने का ये शुभ अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त हुआ है । दासता की गुलामी से छुड़ाने मे पूर्वजो , स्वतंत्रता सेनानियो , देश भक्तो द्वारा दी गई आहुतियां , बहाया गया कतरा - कतरा खून हमे नित राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का सन्देश देता है । इसके लिए हम सबको गौरवान्वित होना चाहिए कि हमारे पूर्वजो ने लोकतांत्रिक जीवन दिया है । राष्ट्र को समर्पित इस जीवन को हमे भारतीय संविधान के अनुसरण मे राष्ट्र की समृद्धि , देश की अखंडता , समानता , पंथ निरपेक्ष भाव मे निरन्तर समर्पित रहना चाहिए ।
वही उत्तर प्रदेश के जनपद सन्त कबीर नगर के बरगदवा कला मे स्थापित कम्पनी शाखा के मैनेजर फारुख द्वारा देश की समृद्धि के लिए पुरुषार्थी बनने की बात कही गई । उन्होंने कहा कि एक मेहनतकश इन्सान सिर्फ अपना भविष्य ही नही संवारता है बल्कि देश की समृद्धि के साथ समाज को नई गति प्रदान करता है ।
इसी क्रम मे आफरीन द्वारा देश भक्ति और राष्ट्र उन्नति मे असीम योगदान देने के लिए शिक्षित होने पर जोर दिया गया ।
इस अवसर पर वसीउल्लाह खान , हकीकुल्लाह खान , गजल , तंजू , आदल , आयत , इफ्फा , खुशी , हबीबुल्लाह खान , नीलम , धर्मेन्द्र , काशी राम , पवन कुमार , केशव राम , सबीहा , अली हुसैन , मालती , नंदनी , वकील , पतिराम , शारदा , आरती , राम प्रकाश , सन्त राम आदि सैकड़ो कम्पनी स्टाफ वर्कर मौजूद रहे ।