मा0 मंत्री जलशक्ति विभाग द्वारा खलीलाबाद के सेमरियांवा विकास खंड में पेयजल योजना का किया गया निरीक्षण

 

 पानी सप्लाई में बाधा आने पर तत्काल सही कराएं अधिकारी- मा0 स्वतंत्र देव सिंह ।

मा0 मंत्री जलशक्ति विभाग द्वारा खलीलाबाद के सेमरियांवा विकास खंड में पेयजल योजना का किया गया निरीक्षण।

पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश।

योजना के प्लांट में पौधरोपण कर ग्रामीणों को दिया पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश।

सत कबीर नगर- 14 अगस्त 2023 मा0 मंत्री जलशक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह जी  द्वारा खलीलाबाद के सेमरियांवा विकास खंड में पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने खलीलाबाद के सेमरियांवा विकासखंड के चार मजरों में रहने वाली 2887 की आबादी को पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।

 उन्होंने कहा कि पानी सप्लाई में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसको तत्काल सही कराएं। मा0 मंत्री जी खलीलाबाद तहसील के सेमरियांवा विकासखंड में टेमा रहमत ग्राम पंचायत पेयजल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जल शक्ति मंत्री ने यहां पानी की टंकी परिसर में पौधा भी लगाया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की हर घर योजना से प्रत्येक ग्रामीण तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ यूपी की बड़ी ग्रामीण आबादी को मिल रहा है। बता दें टेमा रहमत ग्राम पंचायत पेयजल योजना से चार मजरों (टेमा रहमत, बाजार, चमटोला, टेमा) की 2887 आबादी को पेयजल आपूर्ति की जा रही है।  योजना के तहत 700 एलएमपी का एक टयूबवेल और एक पम्पिंग प्लांट और क्लोरीनेटिंग प्लांट लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने